<p>दिल्ली, 30 जुलाई, 2025: लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 25 भारतीयों के नाम पढ़े। प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं ये नाम पढ़ रही हूं ताकि यहां बैठे हर सदस्य को एहसास हो कि वे भी इंसान थे, मोहरे नहीं। वे इस देश के बेटे थे, इस देश के शहीद थे। उनके परिजनों को सच जानने का हक है और हम सबकी जवाबदेही बनती है।<br> </p>